Thursday, November 20, 2025
HomeCrime & Mysteryअधूरे सपने - ये कहानी आपको रुला देगी। Viral Crime Story

अधूरे सपने – ये कहानी आपको रुला देगी। Viral Crime Story

Viral Crime Story : ये कहानी है, एक छोटे से गांव में रहने वाली आशा की। आशा का सपना था, वह एक बहुत अच्छी डॉक्टर बने। हर रात, जब आसमान चाँद से सजा होता, आशा अपनी किताबों में खो जाती, अपने भविष्य की कल्पना करती। एक छोटे से मकान में वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ हंसी खुशी रहती थी।

आशा का सपना, अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी।
आशा के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना आसान काम नहीं था। जहां एक तरफ मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए बड़े से बड़े कोचिंग सेंटर से विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर आशा ने घर पर रहकर एग्जाम की तैयारी की।

आखिरकार आशा, अपनी मेहनत से, देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने में कामयाब हुई। लेकिन अब आगे की पढ़ाई करने के लिए आशा को गांव छोड़कर राजस्थान जाना था,जो घर से बहुत दूर था। 

डॉक्टर बनने का सपना आंखों में लिए आशा ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर दी। आशा ने कॉलेज में मन लगाकर पढ़ाई की। लगभग 1 साल पढ़ाई करने के बाद अब आशा की कॉलेज की छुट्टियां होने वाली थी। इसलिए उसने इन छुट्टियों में गांव जाने का प्लान बनाया। लेकिन उसने यह कभी भी नहीं सोचा था कि यह सफर उसका आखिरी सफर होगा। जिस किसी ने भी आशा की कहानी(Viral Crime Story) सुनी वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।

कुछ अन्य कहानियाँ

गांव जाने के लिए आशा को दिन की कोई भी ट्रेन नहीं मिल पाई। मिली भी तो सिर्फ रात के 01ः00 बजे वाली ट्रेन । वह अकेली हॉस्टल रूम से अपना बैग पैक करके रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए कोई बस या टैक्सी का इंतजार कर रही थी। अचानक एक गाड़ी आशा के पास आकर रुक गई।

मैडम आप कहां जा रहे हो?

आशा ने कार में बैठे लड़कों की बात का कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन बार-बार लड़कों के पूछने के बाद, आशा ने कहा

“मैं रेलवे स्टेशन जा रही हूं, मेरी 1:00 बजे की ट्रेन है.”

कार में बैठे लड़कों ने आशा से कहा,

मैडम इस समय आपको कोई भी टैक्सी नहीं मिलने वाली है। हम रेलवे स्टेशन जा रहे हैं। अगर आपको कोई प्रॉब्लम ना हो तो, हम आपको छोड़ देंगे।“

आशा पहले ही काफी लेट हो चुकी थी. आशा ने सोचा जब लड़के मदद के लिए कह ही रहे है, तो मदद ले लेने में क्या नुकसान। ट्रेन छूटने से तो अच्छा है, वह हेल्प ले ले।

आशा ने कभी नहीं सोचा था कि उसकी एक छोटी सी गलती, उसे बहुत बड़ा सजा दे सकती है। आशा गाड़ी में बैठ जाती है। कुछ देर गाड़ी चलने के बाद गाड़ी में सवार एक लड़के ने आशा का हाथ पकड़ लिया। आशा थोड़ी डर गई और गुस्से से चिल्लाई – “क्या बदतमीजी है ?”

इस पर सारे लड़के हंसने लगे। अब आशा समझ चुकी थी कि वो एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस चुकी है। वो चीखी, मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी लेकिन सभी खिड़कियों के कांच बंद होने से उसकी आवाज बाहर नहीं जा पा रही थी। उसने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन वह नहीं खुला।

रोती और छटपटाती आशा को देखकर फिर सारे लड़के जोर-जोर से हंसने लगे। थोड़ी देर तक उसका रोना-चिल्लाना सुनने के बाद एक लड़के ने उसे जोरदार तमाचा मारा। इस पर आशा डर के मारे सहमकर चुप हो गई।

अब गाड़ी जंगल की ओर जा रही थी। एक लड़के ने आशा के गले का चैन और कान की बालियां निकालनी शुरू कर दी। गाड़ी एक सुनसान जगह पर रूकी। एक लड़के ने आशा को खींचकर बाहर निकाला।

भागने की पूरी कोशिश कर चुकी आशा ने शरीर की सारी हिम्मत जुटाकर, उन लड़को को धक्का देकर फिर एक बार भागने की कोशिश की। उसकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हुई। जानवरों के बीच फंसी फूल सी आशा आखिर कब तक खुद को बचा पाती।

जो लड़के अब तक उससे सिर्फ खेल रहे थे। अब वो भी गुस्से में आ चुके थे। उन्होंने आशा के कपड़े फाड़ने शुरू कर दिये। बारी-बारी से पूरी रात आशा का बलात्कार किया। आशा के मन और तन के साथ-साथ उसकी उम्मीदें, उसके सारे सपने, मां-बाप का विश्वास सब कुछ टूट चुका था।

अब आशा अपनी सांसो को भी छोड़ना चाहती थी। वो सिर्फ रोए जा रही थी। अब किसी के बचाने आने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी थी।

सुबह के समय जब राह चलते कुछ लोगों ने सड़क पर नग्न अवस्था में आशा के शव को देखा तो वो घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की। पुलिस ने आस-पास के कैमरों की फुटेज देखी और अंत में, उस कार की पहचान हो गई, जिसमें आशा को ले जाया गया था।

पुलिस ने कार के नंबर से उन लड़कों की पहचान कर ली, जिन्होंने आशा के साथ यह क्रूरता की। अब इन लड़कों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आखिर आशा का क्या कसूर था,जो उसके साथ इतना बुरा सलूक किया गया। हमारा समाज किस दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है, यह काफी सोचने वाली बात है।

आज की Viral Crime Story In Hindi में बस इतना ही। कहानी अच्छी लगी हो तो, इस कहानी (Crime Story) को शेयर करना ताकि कोई भी लड़की, किसी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट लेने की भूल न करें।

अगर आपकी भी है कोई कहानी तो हमें लिख भेजे-

Our Website – Chandaal
Instagram – @isha.vibe143
YouTube Channel – Chandaal

shivani chaudhari
shivani chaudharihttp://chandaal.com
मेरा नाम शिवानी चौधरी है। मैं एक ऐसी लेखिका हूँ जो भावनाओं को शब्दों में ढालना पसंद करती हूँ। प्यार, रिश्ते और जीवन की सच्चाइयों को मैं अपनी कहानियों में सरल, खूबसूरत और दिल छू लेने वाले अंदाज़ में पेश करती हूँ। मैं चाहती हूँ कि मेरी लिखी हर कहानी पाठकों के दिल तक पहुँचे और उन्हें अपनी ही ज़िंदगी का एहसास दिलाए। मेरे द्वारा लिखी गई और भी भावनात्मक व प्रेरणादायक कहानियाँ आप मेरी वेबसाइट chandaal.com पर पढ़ सकते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments